बारात जा रही कार बेकाबू होकर पलटी, 3 की मौत

यूपी के महराजगंज में नौतनवा मिश्रवलिया रतनपुर से पुरन्दरपुर के सिसवनिया विशुन जा रही एक कार रविवार की आधी रात बेकाबू होकर पलट गई। कोल्हुई से आगे पिपरा के पास सामने से आ रही गाड़ी के रोशनी की वजह से हुए हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। यह कार एक बारात में जा रही थी।

इस हादसे में रामकिशुन मद्धेशिया (45) वर्ष पुत्र अशर्फी निवासी रतनपुर मिश्रवलिया, नीरज उर्फ गोलू (30) वर्ष पुत्र दीपचंद निवासी रतनपुर मिश्रवलिया, श्रवण गिरि (23)पुत्र राम प्रकाश गिरि निवासी परसा सुमाली गोसाईं टोला की मौत हो गई। वहीं महावीर (20) वर्ष पुत्र हरिश्चंद्र निवासी रतनपुर व हरिद्वार (40) वर्ष पुत्र भरत निवासी महदेईया घायल हैं।

महावीर की हालत नाज़ुक देखते हुए चिकित्सक ने उसे बीआरडी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। मौके पर सीओ कोमल प्रसाद मिश्र, एसओ कोल्हुई अभिषेक सिंह मय फोर्स मौके पहुंचकर कार्रवाई में जुट गए थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button