शिंजो आबे के निधन की खबर से सदमे में पीएम मोदी कहा-“मैंने अपने प्यारे दोस्तों में से एक को खो दिया”

जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे का निधन हो गया है. उनको आज सुबह दो गोलियां मारी गई थीं.  जब वो नारा शहर में एक सड़क पर भाषण दे रहे थे तब उनपर गोलियां चलाई गई .प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिंजो आबे के निधन पर शोक जताया है।

उन्होंने ट्वीट में लिखा, मैं अपने सबसे प्यारे दोस्तों में से एक शिंजो आबे के दुखद निधन पर स्तब्ध और दुखी हूं। वह एक महान वैश्विक राजनेता, प्रशासक थे। उन्होंने जापान और दुनिया को एक बेहतर जगह बनाने के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया।’

बता दें की स्वास्थ्य कारणों से उन्होंने इस्तीफा दे दिया था. बाद में 2012 में आबे फिर से प्रधानमंत्री बने और अगस्त 2020 तक इस पद पर बने रहे. अगस्त 2020 में उन्होंने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए इस्तीफा दे दिया था

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button