पीएम मोदी ने गुजरात को दिया 3 हजार करोड़ का तोहफा,करोड़ों लोगों को होगा फायदा

गुजरात में विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को अपने गृहराज्य पहुंचे। यहां उन्होंने 3000 करोड़ रुपए के प्रॉजेक्ट्स का लोकापर्ण, शिलान्यास और भूमि पूजन किया। पीएम नरेंद्र मोदी ने इस दौरान केंद्र सरकार के 8 साल के कामकाज गिनाए तो इशारों में कांग्रेस पर निशाना भी साधा। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद 70 साल तक जिन लोगों ने सबसे अधिक शासन किया, उन्होंने आदिवासी, दलित, पिछड़ों को मूलभूत सुविधाएं देने का काम नहीं किया, क्योंकि इसमें थोड़ी ज्यादा मेहनत लगती है।

पीएम मोदी ने कहा कि 3000 करोड़ रुपए के इन प्रॉजेक्ट्स से नवसारी, तापी, सूरत और गुजरात के दक्षिण के करोड़ों लोगों को फायदा होगा।  पीएम मोदी ने कांग्रेस का नाम लिए बिना आदिवासी और पिछड़े इलाकों के विकास की अनदेखी का आरोप लगाते हुए कहा, ”आजादी के बाद जिन्होंने सबसे ज्यादा सरकार चलाई उन्होंने विकास को अपनी प्राथमिकता नहीं बनाया। जिन लोगों को इनकी सबसे ज्यादा जरूरत थी वहां उन्होंने विकास किया ही नहीं। क्योंकि यह काम करने के लिए जरा मेहनत ज्यादा पड़ती है। पक्की सड़कों से आदिवासी गांव वंचित थे। पिछले 8 साल में जिन लोगों को बिजली, आवास, शौचालय और गैस कनेक्शन मिले उनमें से अधिकतर मेरे आदिवासी, गरीब और पिछड़े भाई बहन थे।”

पीएम मोदी ने कहा, ”8 साल पहले आपने आशीर्वाद देकर बहुत सारी उम्मीदों के साथ मुझे राष्ट्रसेवा की भूमिका को विस्तार देने के लिए दिल्ली भेजा था। बीते 8 साल में हमने विकास के सपने और आकांक्षाओं से करोड़ों नए लोगों, अनेके नए क्षेत्रों को जोड़ने में सफलता प्राप्त की। हमारा गरीब, दलित, पिछड़ा, वंचित, आदिवासी ये सभी अपना पूरा जीवन मूल जरूरतों को पूरा करने में ही बिता देते थे।”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button