देश में कोरोना की मौजूदा लहर पिछ्ले साल से आगे निकली

हमें जांच, ट्रैकिंग, उपचार, कोविड प्रबंधन और बचाव के उपायों पर बल देना है : मोदी

नयी दिल्ली, ८ अप्रैल (भारतदूत डॉट कॉम) । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोरोना के लगातार बढ़ते ममलों पर गुरुवार को राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि देश में कोरोना की मौजूदा लहर पिछली लहर से आगे निकल गई है। इस बार संक्रमण की रफ्तार पहले से भी ज्यादा तेज है। महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, पंजाब, मध्य प्रदेश और गुजरात समेत कई राज्य फ़र्स्ट वेव की पीक को भी पार कर चुके हैं। कुछ और राज्य भी इस ओर बढ़ रहे हैं। हम सबके लिए यह चिंता का विषय है। इस बार लोग पहले के मुकाबले गंभीर नहीं हैं। अधिकतर राज्यों में प्रशासन भी सुस्त नजर आ रहा है। ऐसी स्थिति में कोरोना के मामलों में अचानक बढ़ोतरी ने मुश्किलें पैदा की हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा कि हमें जांच, ट्रैकिंग, उपचार, कोविड प्रबंधन और बचाव के उपायों पर बल देना है। उन्होंने कहा कि 11 अप्रैल को ज्योतिबा फुले जी की जयंती है और 14 अप्रैल को बाबा साहेब भीमराव आम्बेडकर की जयंती है। इस बीच हम सभी ‘टीका उत्सव’ मनाएं। इससे टीकाकरण का वातावरण बनेगा, बम्पर टीकोत्सव होगा।

सावधान! उत्तर प्रदेश में तेजी से बढ़ रहा है कोरोना
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में आठ अप्रैल को कोरोना के 8,490 नये मामले सामने आये। लखनऊ का सबसे बुरा हाल है जहां 2,369 नये मामले सामने आये। प्रयागराज में भी एक दिन में हजार के पार केस आये हैं। एक दिन पहले उत्तर प्रदेश में नये मरीजों की संख्या ६०२३ और लखनऊ में १३३३ थी।

मांगलिक समारोहों को लेकर असमंजस
लखनऊ तथा अन्य कोरोना कर्फ्यू वाले जिलों के लोग मांगलिक समारोहों को लेकर असमंजस में हैं। कोरोना कर्फ्यू के अंतिम दिन सम्बंधित जिलों के डीएम मांगलिक कार्यक्रमों के सम्बंध में यूपी सरकार की गाइडलाइन के अनुरूप दिशानिर्देश जारी करेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button