जानिए नरेन्द्र मोदी के पास कितनी संपत्ति है

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की चल संपत्ति में एक साल के दौरान 26 प्रतिशत वृद्धि हुई है। एक साल पहले मोदी की संपत्ति एक करोड़, 39 लाख, 10 हजार, 260 रुपये थी। वह अब बढ़कर एक करोड़, 75 लाख, 63 हजार, 618 रुपये हो गई है। यह बढ़ोतरी 36 लाख 53 हजार रुपये की है। गत 12 अक्तूबर 2020 को प्रधानमंत्री ने अपनी संपत्तियों का नया ब्योरा साझा किया। इसमें उनकी 30 जून तक की आर्थिक स्थिति की जानकारी दी गई है। मोदी की संपत्ति में यह वृद्धि वेतन से बचत और सावधि जमा खाते से मिलने वाले ब्याज के कारण हुई है।
दानवीर नरेन्द्र मोदी:
मोदी समय-समय पर अपनी बचत के पैसे जनकल्याण के लिए दान भी करते रहे हैं। वे अब तक करोड़ों रुपये का दान कर चुके हैं। उन्हें मिले उपहारों की नीलामी से 103 करोड़ रुपये की धनराशि जमा हुई थी। प्रधानमंत्री ने उसे भी दान कर दिया।