उत्तराखंड: बरसात में बदरीनाथ हाईवे को भारी नुकसान, पहाड़ी से गिरता मलबा बना जनता के लिए आफत

बारिश के कारण बदरीनाथ हाईवे पर जगह-जगह भूस्खलन हो रहा है। इससे सैकड़ों वाहन फंसे रहे। तिलवाड़ा-मयाली-चिरबटिया-घनसाली राज्य मोटर मार्ग पर 12वें दिन भी यातायात संचालित नहीं हो पाया।

हाईवे बंद होने के कुछ ही देर बाद एनएच द्वारा यहां मशीनों से मलबा सफाई काम शुरू किया गया लेकिन पहाड़ी से रुक-रुककर मलबा व पत्थर गिरते रहे। इससे कार्य प्रभावित हुआ। रविवार को नीट की परीक्षा देने के लिए देहरादून आ रहे छात्र-छात्राएं भी इसमें फंसे रहे।

बदरीनाथ हाईवे पर जहां-जहां ऑलवेदर रोड परियोजना के तहत चट्टान और पहाड़ियों पर कटिंग हुई है, वहां चटख धूप में पत्थर छिटक रहे हैं। बिरही चाड़ा में चट्टान पर हाल में कटिंग हुई है, यहां रह-रहकर पत्थर हाईवे पर गिर रहे हैं। इससे कई वाहनों के शीशे भी चकनाचूर हो गए हैं।

जो राजमार्ग के खुलने का इंतजार कर रहे हैं। रुद्रप्रयाग जिले में रोज रात के समय बारिश हो रही है। बारिश का असर दूसरे दिन धूप खिलने पर दिख रहा है। शनिवार सुबह से ही तेज धूप खिली रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button