मई 2022 के महीने में सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ी बनी ये… , देखें कीमत

मारुति सुजुकी की डिजायर सेडान अपने सगमेंट में मई 2022 के महीने में सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ी बनी है। डिजायर ने पिछले महीने कुल 11,603 गाड़ियों की बिक्री दर्ज की है। यह साल 2021 में इसी महीने के दौरान बेची गई 5,819 गाड़ियों के मुकाबले 99 प्रतिशत की वृर्द्धि है।

टाटा टिगोर दूसरे नंबर पर रही।  मई 2022 के महीने में इसकी 3,975 यूनिट की बिक्री हुई, जो 2021 में इसी महीने के दौरान 367 इकाइयों के मुकाबले 983 प्रतिशत की वृद्धि है। होंडा अमेज मई 2021 में 478 गाड़ियों के मुकाबले 3,709 गाड़ियों की बिक्री के साथ तीसरे स्थान पर रही, जिसमें सालाना आधार पर 676 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है।

मारुति सुजुकी की सबसे ज्यादा बिकने वाली सेडान डिजायर की कीमत 6.24 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू होकर 9.17 लाख रुपए तक जाती है। मारुति डिजायर में 1.2 लीटर का डुअलजेट पेट्रोल इंजन लगा है, जो कि 90PS तक की पावर और 113Nm टॉर्क जेनरेट कर सकता है।

मारुति डिजायर की 5 स्पीड मैनुअल और 5 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन में माइलेज मैनुअल ट्रांसमिशन ऑप्शन में 23.26kmpl तक की और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन में 24.12 kmpl तक की है। मारुति डिजायर देखने में तो शानदार है ही, इसके फीचर्स भी काफी जबरदस्त हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button