Bajaj CT 125X भारतीय मार्किट में हुई पेश, यहाँ जानिए इसकी कीमत व फीचर्स

 बजाज ऑटो  ने लंबे इंतजार के बाद आखिरकार अपनी नई मोटरसाइकल बजाज सीटी 125एक्स लॉन्च कर दी है, जो कि 125 सीसी सेगमेंट में सबसे सस्ती मोटरसाइकल है।बजाज ने अपनी सीटी सीरीज की बाइक को 125cc इंज के साथ उतारा है।

भारतीय बाजार में मौजूद सबसे सस्ती 125cc बाइक है। कंपनी ने इसकी कीमत 71,345 रुपये रखी है, जो कि इस सेगमेंट की दूसरी मोटरसाइकिलों के मुकाबले करीब 15000 से ज्यादा कम है।

बजाज सीटी 125एक्स शानदार लुक के साथ ही अच्छे फीचर्स से लैस कम्यूटर मोटरसाइकल है, जो कि बजाज सीटी सीरीज में सबसे पावरफुल भी है। बजाज सीटी 125एक्स को 2 शानदार कलर ऑप्शन के साथ पेश किया गया है और इसकी कीमत 71,345 रुपये है।

बजाज सीटी 125एक्स के लुक और फीचर्स की बात करें तो इसमें राउंड हेडलैंप, एलईडी डीआरएल, रबर टैंक पैड्स, बड़ा ग्रैब रेल, छोटा वाइजर, मेटल गार्ड, फ्रंट टेलिस्कोपिक सस्पेंशन, ट्विन शॉक अब्जॉर्बर, सिंगल सीट सेटअप, लगेज रैक और साइड क्रैश गार्ड लगे हैं।भारत का 125cc का बाजार सबसे ज्यादा हलचल में रहता है।

लगभग सभी कंपनियों के प्रोडक्ट इस रेंज में आते हैं। बजाज की CT 125X की बात की जाए तो इसका मुकाबले होंडा शाइन से है, जिसकी कीमत 77,378 से 81,378 रुपए के बीच है। बजाज की इस बाइक में एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट भी देखने को मिलेंगे। इसका व्हीलबेस 1285mm का होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button