राजस्थान के चूरू जिले में बड़ा हादसा हो गया, इससे पेट्रोल आग पकड़ गया…

चूरू जिले के राजगढ़ में हुआ हादसा युवक की 64 प्रतिशत तक झुलस गया युवक की हालत अभी बनी हुई है गंभीर
चूरू. राजस्थान के चूरू जिले में बड़ा हादसा हो गया. चूरू जिले की राजगढ़ तहसील के गांव खुडानिया में गांव में एक युवक बाइक की टंकी में पेट्रोल डालते समय लगी आग से बुरी तरह से झुलस गया. युवक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. हादसा उस समय हुआ जब युवक की बाइक में पेट्रोल डाल रहा था और उसके पास खड़े दूसरे युवक ने बीड़ी सुलगाई. इससे पेट्रोल आग पकड़ गया और बड़ा हादसा हो गया.
खुडानिया निवासी सुबे सिंह ने बताया कि उनका गांव राजस्थान और हरियाणा बॉर्डर के पास स्थित है. हरियाणा में पेट्रोल और डीजल की कीमतें राजस्थान के मुकाबले कम हैं. बॉर्डर पास होने के कारण उनके इलाके के कई लोग हरियाणा से सस्ते में पेट्रोल डीजल लाते हैं. इसलिए उनका भतीजा संदीप (27) भी मंगलवार को वहां से बोतल में पेट्रोल भरवाकर लाया था. संदीप के साथ उनका भांजा सोनू भी था.
संदीप का शरीर करीब 64 प्रतिशत झुलस गया
संदीप अपने घर के आगे बाइक की टंकी में बोतल से पेट्रोल डाल रहा था. उसी दौरान सोनू ने वहां पर बीड़ी सुलगा ली. चूंकि वह संदीप के पास ही खड़ा था लिहाजा बीड़ी सुलगाने से पेट्रोल ने आग पकड़ ली. इससे वहां अचानक आग का गोला भभका उठा और संदीप उसकी चपेट में आ गया. आग से संदीप का शरीर करीब 64 प्रतिशत तक झुलस गया.
आग लगते ही मच गया हड़कंप
आग लगते ही वहां हड़कंप मच गया. संदीप को तत्काल पहले राजगढ़ अस्पताल ले जाया गया. वहां से प्राथमिक उपचार देकर उसे चूरू के जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. उसकी गंभीर हालत को देखते हुए वहां भी उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. हादसे के बाद से पीड़ित युवक संदीप का पूरा परिवार सदमे में है. उल्लेखनीय है कि हरियाणा में पेट्रोल और डीजल की कम कीमतों के कारण कई लोग वहां इसकी तस्करी भी करते हैं. इस अवैध काम में बॉर्डर इलाके के कई लोग जुटे हुए हैं.