6 महीने के प्रेम संबंध बन बैठा कातिल…..

6 महीने पहले जब रागिनी (काल्पनिक नाम) अपने आशिक के संपर्क में आई तो उसने सोचा भी नहीं था कि वही आशिक उसका कातिल बन जाएगा वो भी महज 6 महीने के प्रेम संबंध में. लेकिन हुआ कुछ ऐसा ही. कहते हैं प्रेम अंधा होता है लेकिन पूर्णिया में एक प्रेमी ने अपनी ही नाबालिग प्रेमिका की अपने हाथों हत्या कर दी. आरोपी प्रेमी भीम राय को लोगों ने पकड़ लियाा. प्रेमी को पकड़ने के बाद लोगों ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया है.
प्रेम प्रसंग में हत्या की ये घटना कृत्यानंद नगर थाना के रोस्का कोशिका गढ़ गांव की है. घटना के बाबत मृतका के परिजनों ने बताया कि गांव के ही भीम राय ने नाबालिग 14 साल की लड़की रागिनी (काल्पनिक नाम) को पिछले 6 माह से अपने प्रेम जाल में फंसा रखा था. वह उसको कई तरह के लुभावने सपने दिखाकर उसको बहलाता फुसलता रहा. इस बीच प्रेमी भीम राय ने अपनी नाबालिग प्रेमिका के साथ अवैध संबंध बनाना चाहा, जिसका विरोध करते हुए प्रेमिका इसके लिए तैयार नहीं हुई.
बस फिर क्या था, इसी कारण आक्रोश में आकर प्रेमी भीम राय ने कोल्ड ड्रिंक में जहर मिलाया और अपनी प्रेमिका को पिला दिया. जहर वाला कोल्ड ड्रिंक पीते ही प्रेमिका की हालत बिगड़ने लगी. उसे अस्पताल लाया गया लेकिन रास्ते में ही प्रेमिका ने दम तोड़ दिया. इसके बाद परिजनों ने इसकी सूचना के नगर थाना को दी. घटना की सूचना मिलते ही कृत्यानंद नगर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी भीम राय को गिरफ्तार कर लिया.
इस मामले में थाना प्रभारी मुकेश मिश्रा ने बताया कि फिलहाल मामले की जांच की जा रही है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया भेज दिया है. नाबालिग बेटी की हत्या की इस घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.